गंगापार, मई 1 -- कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही निवासी विकास प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति किसी काम से बाइक लेकर भीटी आया हुआ था। सड़क किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे। यह सब देख विकास घबराकर चिल्लाने लगा और वह अपनी बाइक लेकर तेजी से बदमाशों की तरफ शोर मचाते हुए चल दिया। कस्बा बरौत पहुंचते पहुंचते सड़क पर मौजूद अन्य लोगों और कुछ राहगीरों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने मोबाइल फोन फेंककर भाग निकले।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...