प्रयागराज, जनवरी 19 -- धूमनगंज पुलिस ने छिनैती और चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुछ दिन पहले रोहित सिंह नाम के युवक से मोबाइल छीना था और हरेंद्र सिंह के कंधईपुर स्थित घर से सत्तर हजार रुपये और लाखों के जेवरात चोरी किए थे। आरोपी हसनैन उर्फ मुन्ना निवासी गौसनगर करेली, अभिषेक यादव निवासी कन्धईपुर और रितिक चौधरी निवासी नींवा के पास से तीन मोबाइल, ढाई हजार रुपये और एक बाइक बरामद किया गया है। आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने पुलिसबल के साथ नेहरू पार्क गेट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक रितिक चौधरी पर दस, अभिषेक यादव पर चार और हसनैन पर सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...