जमशेदपुर, मई 20 -- शहर में बीते तीन दिनों से महिलाओं से लगातार हो रही छिनतई की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। बाइक सवार अपराधी अकेली चल रही महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। हालात को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी कुमार शिवाशीष को सौंपा गया है। एसएसपी कौशल ने बताया कि छिनतई की लगातार सामने आ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए एसआईटी को जिम्मेदारी दी गई है। टीम घटनास्थलों की जांच कर रही है और शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुटी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। विशेष रूप से बाजार, मंदिर परिसर, स्कूल-क...