सहरसा, फरवरी 2 -- सहरसा। बिहरा थाना द्वारा छिनतई कांड के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते तीन जनवरी को बिहरा थाना क्षेत्र के सहरबा निवासी संजय कुमार पंचगछिया स्टेशन के समीप सीएसपी से 10 हजार रुपये रूपया निकासी किया । उनके पास पूर्व से 40 हजार रुपये , एक मोबाइल तथा आधार कार्ड था। जिसे एक झोला में रखकर वह मोकना अपने मामा के जा रहे थे। उसी क्रम में मनखाही एवं मोकना नहर के बीच पहुंचे दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर बाइक में टंगे रूपया का झोला झपट्ट कर भाग गए। एसपी के निर्देशानुसार कांड के त्वरित उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। गठित टीम द्वारा कांड में संलिप्त अभियुक्त मोकना निवासी अमित कुमार और पु...