दरभंगा, अप्रैल 16 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के एसबीआई मुख्य शाखा बेनीपुर से एक व्यक्ति का 3 लाख 75 हजार रुपये छीनकर भागने वाले तीन में से एक शातिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बिजली पोल में बांधकर जमकर पिटाई की तथा पुलिस को सुपूर्द कर दिया। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर के निकट बिजली पोल में बांधकर की गई पिटाई का विडियो पूरे क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि वायरल विडियो का पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपाचे गाड़ी पर सवार तीन उच्चकों में से एक को स्थानीय लोगों ने छिनी गई रुपए की झोला के साथ खदेड़कर पकड़ा जबकि दो बाइक पर सवार इसका दो साथी भागने में सफल रहा। उसके बाद उसे बिजली पोल में बांधकर जमकर पिटाई की गई। वही शातिर से बरामद रुपए जब पीड़ित को दिया गया, तो उसमें से 65 हजार रुपये गायब होने की ब...