किशनगंज, जून 17 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश के आलोक में बंगाल के फाटापुखर व कटिहार के कोढ़ा में छिनतई के कांडो के विभिन्न आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की गई। बंगाल के फटापुखर में छापेमारी संयुक्त टीम का नेतृत्व ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी कर रहे थे।उनके साथ गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार,सब इंस्पेक्टर दीपाकर उपाध्याय,कुर्लीकोट से सरवर इमाम संग पुलिस बल शामिल थे। इस संबंध में ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी ने बताया कि बंगाल पुलिस रामगंज के सहयोग से फाटापुखर के आरोपियो के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई है। लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं थे। फिर वहां उपस्थित लोगो को चेतावनी दी गई है कि आरोपी जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर दे, वरना कुर्की जब्ती की कार्रवाई की ...