जमशेदपुर, मई 29 -- जमशेदपुर।सिदगोड़ा में गिरफ्तार छिनतई के आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उनसे शहर के अन्य इलाकों में हुई छिनतई की घटनाओं का खुलासा कराया जा सके। पुलिस को इस बात के पुख्ता सुराग मिले हैं कि इसी गिरोह ने अन्य स्थानों पर भी वारदातों को अंजाम दिया है।पुलिस ने इस मामले में शंकर महतो उर्फ सूरज (मानगो टीचर्स कॉलोनी), विशाल सिंह उर्फ नाडू (आजादनगर, ओल्ड पुरुलिया रोड), मोहित वर्मन (मानगो, गुरुद्वारा रोड) और विशाल कुमार सोनी (सोनार, गुरुद्वारा रोड) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान 8.053 ग्राम पिघला हुआ सोना, पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन, फिनो पेमेंट बैंक की पासबुक और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। इनके बारे में सूचना है कि इसी गिरोह ने मिलकर शहर के विभिन्न इलाकों में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।

हिं...