पूर्णिया, नवम्बर 3 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार रात हुई छिनतई की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 54 हजार रुपये, बाइक के कागजात और अन्य सामान बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई मो. शोहराब ने रविवार को थाने में आवेदन देकर बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह विष्णुपुर हाट स्थित अपनी किराने की दुकान से 12 वर्षीय बालक मो. मोनाजीर के साथ बाइक से सामान लेने जा रहे थे। बाइक की डिक्की में 1 लाख 15 हजार रुपये रखे हुए थे। रास्ते में विष्णुपुर पंचायत भवन के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडे से मारपीट कर डिक्की में रखे रुपये लूट लिए। घटना के दौरान बालक मोनाजीर के शोर मचाने पर ग्रा...