बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को किया अधमरा ननिहाल से घर लौटने के दौरान रजौली गांव के पास घटना सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पावापुरी रेफर फोटो 12 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल युवक। शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता छिनतई कर एक युवक को मारपीट कर अधमरा कर दिये जाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल रामजन्म कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक लखीसराय के पथला गांव के राजेन्द्र केवट का पुत्र है। बताया जाता है कि युवक शेखपुरा के रजौली गांव अपने ननिहाल से वापस बाइक से घर जा रहा था। तभी, गांव के समीप ही पुल पर पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे घेर लिया और छिनतई करने लगा। विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम ...