मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के रेपुरा गांव में हाइवे पर राहगीर से छिनतई करने के प्रयास के आरोप में मंगलवार रात एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद पकड़ाए युवक के दोनों हाथ को रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक मुजफ्फरपुर के अतरदह इलाके का बताया जा रहा है। वह समस्तीपुर अपने ससुराल जाने की बात बता रहा है। सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया है। सकरा पुलिस ने बताया कि छिनतई का मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...