पाकुड़, नवम्बर 29 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भंडारो स्थित क्रशर के समीप बीते चार अगस्त को सीएसपी स्टाफ से हुए चार लाख रुपये की छिनतई मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कुल चार मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें से बरमसिया गांव निवासी दीपक साहा की गिरफ्तारी हुई है। टेक्निकल सेल की मदद व अन्य इनपुट के आधार पर पुलिस ने इस कांड में संलिप्तता पाते हुए बरमसिया निवासी दीपक साहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार छिनतई कांड को पाकुड़ लोटामारा निवासी मंजीत मुर्मू, अमड़ापाड़ा पाडरकोला निवासी हेमलाल किस्कू, लिट्टीपाड़ा लेटबाड़ी निवासी नारायण साहा व दीपक साहा ने बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था। मालूम हो कि थाना कांड संख्या 84/25 में पीड़ित प्रह्लाद कुमार साहा ने बताया था कि महार...