आरा, जनवरी 27 -- -नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से पुलिस ने दोनों को बदमाशों को दबोचा -कोईलवर से पटना निवासी ट्रक के खलासी का मोबाइल चोरी करने का आरोप आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा थाने की पुलिस ने छिनतई करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार अपराधियों में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के चौकीपुर गांव निवासी छोटू कुमार उर्फ निरहुआ और कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव निवासी विक्की कुमार शामिल हैं। दोनों को आरा रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया है। एसपी राज की ओर से शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार छिनतई करने वाले दो अपराधियों के रेलवे स्टेशन के बाहर घूमे जाने की सूचना मिली। इस आधार पर नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहार...