बक्सर, मई 18 -- छापेमारी केसठ गांव के भट्ठा पुल के पास आरोपितों ने की छिनतई तीसरी घटना दासियांव गांव के पास एक राहगीर के साथ नावानगर, एक संवाददाता। एक ही रात चार जगहों पर छिनतई करने वाले छह में से चार आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ कर बासुदेवा पुलिस के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार विगत रात बैजनाथपुर गांव निवासी मोनू तिवारी के यहां तिलक में खाना बनाने आए हलुआई के साथ केसठ गांव के भट्ठा पुल के पास अपराधियों ने छिनतई की। इसके बाद उसी तिलक समारोह से लौट रहे वीडियो रिकॉर्डिंग वाले का आरोपितों ने सब कुछ छीन लिया। तीसरी घटना दासियांव गांव के पास एक राहगीर से हुई। जबकि, चौथी घटना रामपुर के पास एक युवक के साथ अंजाम दी गई। इन जगहों पर छिनतई के बाद आसपास के ग्रामीणों सतर्क हो गए और टोली बना कर अपराधियों की खोजबीन शुरू की। रात में ही ग्रामीणों न...