रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- छिद्दरवाला में जंगल से सटे क्षेत्रों में वन्य जीवों की आमद से क्षेत्रवासी परेशान हैं। यहां आबादी क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्राम पंचायत छिद्दरवाला के आडवाणी प्लॉट स्थित एक आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में शुक्रवार देर शाम गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है। फुटेज में गुलदार को सड़क पर टहलते हुए साफ देखा जा सकता है। सीसीटीवी वीडियो में एक और डरावना दृश्य सामने आया है, जिसमें गुलदार एक कुत्ते के पीछे तेजी से दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। जबकि कुत्ता जान बचाकर भागता दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल और गहरा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले चकजोगीवाला क्षेत्र में भी गुलदार की चहलकदमी देखी गई थी। जिसके बाद वन विभाग ने वहां पिंजरा लगाया था। वहीं छिद्दरवाला ...