रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- ग्राम पंचायत छिददरवाला के आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी गुलदार तो कभी हाथी के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छिद्दरवाला में एक बार फिर आबादी क्षेत्र में हाथी टहलता हुआ नजर आया, जिसकी पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में हाथी को गलियों में बेखौफ घूमते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ ग्रामीण सतर्क दिखाई दिए और किसी अनहोनी से बचने के लिए दूरी बनाए रखी। यह क्षेत्र बड़कोट रेंज की सीमा से सटा हुआ है। इसी क्षेत्र से जंगली जानवर अक्सर आबादी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है। ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने बताया कि जंगली जानवरों की लगातार बढ़ती आवाजाही को लेकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन से कई बार वन सीमा...