रिषिकेष, दिसम्बर 14 -- छिद्दरवाला क्षेत्र में 1.35 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के निर्माण के लिए 84 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। रविवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छिद्दरवाला के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश विधायक के आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल के नेतृत्व में ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि छिद्दरवाला क्षेत्र में लगभग 84 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत 1.35 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे क्षेत्रवासी खुश हैं। पूर्व ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में क्ष...