कुशीनगर, नवम्बर 6 -- कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत छितौनी में बीते कई महीने से निजी टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा है। आवाज नहीं आना, कॉस टाकिंग के साथ नेटवर्क गायब रहने की शिकायत आम हो गई है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में लगे टॉवर के ऑपरेटर जेनरेटर का उपयोग नहीं करते। बिजली कटने के साथ उपकरण बंद हो जाते हैं और नेटवर्क फेल हो जाता है। बंद पड़ी छितौनी चीनी मिल में लगा बीएसएनएल का टॉवर विगत कई वर्षों से बंद होने के कारण उपभोक्ता केवल निजी कंपनियों के सिम का उपयोग करने हैं। नगर पंचायत छितौनी और नरकहवा सहित आस-पास के क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या से करीब 30 हजार उपभोक्ता परेशान हैं। इस समस्या पर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है। उपभोक्ता अखिलेश, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र मद्धेशिया, मनोज, सु...