कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। बहुप्रतीक्षित छितौनी-तमकुही रेल परियोजना पर पटरी बिछाने एवं इलेक्ट्रिक कार्यों के लिए 477 करोड़ रुपये का पहला टेंडर जारी हो चुका है। इसी के साथ तय हो गया है कि जिले को नयी रेल लाइन मिलेगी। क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग रही परियोजना के मूर्त रूप लेने की संभावनाएं बलवती होते देख लोगों में खुशी की लहर है। परियोजना पूरी होने से न केवल आवागमन आसान हो जाएगा बल्कि व्यापार, रोज़गार और क्षेत्रीय विकास के नए अवसर भी खुलेंगे। कुशीनगर और बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के दूर-दराज के दियारा इलाकों को मुख्यालय क्षेत्र से जोड़ने के लिए छितौनी-तमकुही रेल परियोजना का शिलान्यास 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शिलान्यास किया था। 2012 में कई तरह की रुकावटें सामने आने पर परियोजना पर काम रो...