गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। छितौनी-तमकुही (67.96 किमी) नई रेल लाइन का रास्ता साफ हो गया है। रेल लाइन के लिए कुशीनगर के सात गांवों की जमीन अधिग्रहण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है। जमीन अधिग्रहण के लिए रेल प्रशासन किसानों को मुआवजा देगा। वर्ष 2006 में गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन से छितौनी होते हुए तमकुहीरोड स्टेशन तक रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ था। रेल बजट-2025 में इन सात गांवों के 44.46 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के साथ ही निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो गई। छितौनी-तमकुही रोड नई लाइन के लिए पश्चिमी चंपारण में 13 में से आठ गांवों की 82.80 हेक्टेयर जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है। कुशीनगर में 12 गांवों की जमीन की जरूरत है। इसमें सात गांवों की 44.46 हेक्टेयर जमीन के लिए बजट जारी हो गया ह...