कुशीनगर, मई 17 -- छितौनी। खड्डा तहसील क्षेत्र में तेज आंधी व बारिश से लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया। लोगों के कटरैन व फूस की झोपड़ियां उड़ गई। मक्का के साथ केला, लीची व आम के बगवानी को काफी नुकसान पहुंचा है। पेड़ों की गिरने से रास्ते जाम हो गये। पेड़ों के गिरने से करीब 70-80 बिजली के पोल टूट गये। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है। एसडीएम खड्डा मोहम्मद जफर ने राजस्व निरीक्षक व राजस्व कर्मियों को स्थलीय निरीक्षण कर क्षति की आंकलन करने का निर्देश दिया है। रामपुर जंगल निवासी जयप्रकाश जायसवाल के करीब दो एकड़, धरनीपट्टी निवासी मुकेश चौरसिया का दो एकड़ केला की फसल जमीदोज हो गया। धर्मेन्द्र कुमार, योगेन्द्र, ब्रजेश, राजेश गुप्ता, विजय कुशवाहा सहित दर्जनों किसानों का का करीब 15 एकड़ केला की फसल बर्बाद हो गया। केशवपट्टी, दरगौली, बेलवनिया, राम...