मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली पंचायत के नीरपुर एवं सोनवरसा साह में मंगलवार को पंचायती राजमंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जीविका दीदियों से जनसंवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंचायती राज में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें नेतृत्व में भागीदारी का अवसर दिया गया है। जीविका समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह सामाजिक परिवर्तन का बड़ा संकेत है। जनसंवाद कार्यक्रम में उषा चौधरी, रागिनी कुमारी, अमित कुमार, राजीव कुशवाहा, शंभू राम, उपेन्द्र राम, पूजा कुमारी, बेबी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...