बेगुसराय, नवम्बर 8 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। विगत चालीस वर्षों से छितरौर गंगा घाट पर प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर शुक्रवार की संध्या रामार्चा पूजा और गंगा आरती का आयोजन धूमधाम से किया गया। आरती में मटिहानी विधानसभा के निवर्तमान विधायक राजकुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मौके पर कथा वाचक स्वामी दयानंद झा, योगानंद झा, विधानंद झा, मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह, रामविलास सिंह, सत्यम कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरे परिसर में 'हर हर गंगे' और 'जय श्रीराम' के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। गंगा आरती के दौरान दीपों की लौ और गंगा की लहरों से घाट का नजारा मनमोहक बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...