प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला न्यायालय में दो नाबालिग बहनों का बयान कराने आए छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज की शुक्रवार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो किशोरियों को बयान कराया गया। देल्हूपुर के एक गांव से मंगलवार रात 13 और 17 साल की सगी बहनें लापता हो गईं। मामले में किशोरियों के पिता ने दूसरे समुदाय की सहेली, मोनू नाई, सैफ, तीन अन्य और गांव की एक महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। देल्हूपुर पुलिस ने स्वॉट टीम के सहयोग से दोनों को बुधवार रात प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। देल्हूपुर के छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह शुक्रवार को कोर्ट में बयान कराने के लिए दोनों को कचहरी ले आए। यहां हरेंद्र सिंह का कुछ लोगों से विवाद हो गया। लोग हरेंद्र को पीटने लगे। इस दौरान वह गिर गए। उनक...