मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर को नगर थाने की पुलिस ने रविवार रात चंदवारा छिट भगवतीपुर गांव में छापेमारी कर दबोचा। उसे नगर थाने पर रखकर गिरोह के अन्य शातिरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके निशानदेही पर पुलिस की एक विशेष टीम छापेमारी में जुटी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर पूर्व में पांच बार जेल जा चुका है। इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि उक्त शातिरों के पकड़ाने के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। पुलिस ने जल्द ही गिरोह के अन्य शातिरों को भी पकड़ने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...