सुपौल, मई 30 -- मरीजों को इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है 20 किमी दूर भपटियाही सीएचसी दो आयुष डॉक्टर और एक जीएनएम एपीएचसी में हैं पदस्थापित मुलभुत सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को होती है परेशानी सरायगढ़। छिटही हनुमाननगर एपीएचसी में एमबीबीएस डॉक्टर नहीं है। इसके कारण मरीजों को इलाज कराने के लिए 20 किमी की दूरी तय कर सीएचसी जाना पड़ता है। एपीएचसी में दो आयुष डॉक्टर रवि कुमार, पवन ओझा और एक जीएनएम को नियुक्त किया गया है, लेकिन एमबीबीएस डॉक्टर की अब तक नियुक्ति नहीं की गई है। ग्रामीण मो. अलाउद्दीन, रवि कुमार राय, नीरज कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, मो. जियाउल्लाह, मो. मिनातुललाह, मो. मुस्तफा कमाल, अमित कुमार, मो. तैयब, मो. राजा, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि छिटही हनुमाननगर एपीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। एपीएचसी में एमबीबीएस डॉक्टर...