भागलपुर, मई 4 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत में नवनिर्मित उप शाखा नहर पुल के दोनों साइड मुहाने पर गढ्ढा होने के कारण घटना दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क से लेकर सिमराही तक जाने वाली पीडब्लडी सड़क में उप शाखा नहर पर पुल निर्माण कार्य कराया गया है। लेकिन संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य कराने के बाद पुल के दोनों साइड मुहाने पर मिट्टी नहीं डालने के कारण छोटे बड़े वाहनों को पुल पार करने में परेशानी होती है। वही कई छोटे वाहन बड़े वाहन खासकर रात के समय में गड्ढे में गिर जाते हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल के दोनों साइड मुहाने पर संवेदक को मिट्टी डालने के लिए कई बार कहा गया। लेकिन संवेदक द्वारा ध्यान नहीं...