पीलीभीत, मार्च 15 -- होली पर छिटपुट विवादों के बीच शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मनाया गया। विवादों की सूचना पर पुलिस दौड़ती रही। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर फोर्स तैनात रहा। एसपी,एएसपी समेत पुलिस अफसरों ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद में शुक्रवार को रंग पर्व पर डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए। कोतवाली क्षेत्र में ही आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहे के समीप दो पक्षों में गालीगलौज के बाद मारपीट हो गई। कोतवाली क्षेत्र के लाल रोड पर डीजे पर डांस के दौरान कुछ हुड़दंगी राहगीरों से अभद्रता करने लगे। मामला एसपी तक पहुंचा तो सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सख्ती करते हुए सड़क से लोगों को हटाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बरहा में होली पर कपड़े...