नवादा, जून 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में सोमवार से कहीं रिमझिम तो कहीं बूंदाबादी बारिश से मौसम में बदलाव की एक शुरुआत हो गयी। मंगलवार को भी ऐसा ही रहा। मंगलवार को भी बहुत तेजतर्रार वर्षा नहीं हुई। लेकिन बारिश होने के बाद जिस-जिस क्षेत्र में धूप निकली, वहां उमस बढ़ गई। यह स्थिति काफी परेशानीदायक साबित होने लगी है। हालांकि जिले के कुछ इलाकों में बारिश के बाद बादल बने रहने से राहत भी रही। आमलोगों के लिए यह उमस भरी गर्मी जरूर सताने वाले साबित हो रही है लेकिन यह छिटपुट बारिश खेतीबारी के लिए बहुत पर्याप्त तो नहीं कही जा सकती लेकिन तीखी धूप में सूख रहे धान के बिचड़ों के लिए मामूली रूप से राहतनाक रही। लेट वेरायटी वाले बिचड़ों की बुआई करने वाले किसान खुश तो नहीं हैं लेकिन अब जा कर आशवन्वित हैं कि बिचड़ों का भला हो जाएगा। हालांकि...