कोडरमा, मार्च 17 -- सतगावां निज प्रतिनिधि । रंगों का पर्व होली पर्व और रमजान प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। प्रखंड क्षेत्र में कई वर्षों से चलते आ रहा बासोडीह में बुढ़वा होली का झूमटा और भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी,जहां जुलूस में प्रखंड क्षेत्र के लोग शामिल हुए। क्षेत्र के मरचोई,राजावर,ईटाय, बासोडीह,समलडीह, टेहरो, नावाडीह,खुट्टा,कोठियार,मीरगंज,माधोपुर,कटैया,अंबाबाद,शिवपुर पंचायतों के विभिन्न गांवों में होली का जश्न देखते ही बनता था। लोगों ने एक- दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर गले मिल होली की बधाई दी। कुछ जगहों पर होली के गीतों पर लोग थिरकते दिखे। जगह-जगह मटका फोड़ कार्यक्रम भी हुआ। सीओ केशव प्रसाद चौधरी,थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बलों के साथ क्षेत्र में गश्ती करते दिखे। प्रखंड में छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण ...