चतरा, मार्च 17 -- लावालौंग, प्रतिनिधी। रंगों और उमंग का पर्व होली पुरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव-गांव में लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। साथ ही ढोल-मंजीरे की थाप पर युवाओं ने पारंपरिक लोकगीतों के साथ जमकर नृत्य किया। अधिकांश जगहों पर होली शांतिपूर्ण रही। हालांकि, एक दो गांवों में छिटपुट विवाद की खबरें भी सामने आईं, जिन्हें ग्रामीणों ने मिलकर शांतिपूर्वक सुलझा लिया। जिससे किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन लगातार गश्त पर रहा और इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई। थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने...