भागलपुर, जुलाई 10 -- कहलगांव प्रखंड के दो पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए चुनाव और घोघा में वार्ड सदस्य के लिए हुए चुनाव में बुधवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान के शुरुआती दौर में कई बूथ से ईवीएम खराब होने की जानकारी मिलती रही। जिसे टेक्नीशियन के द्वारा ईवीएम की मरम्मती और बदलकर सुचारु किया गया। लगमा पंचायत में 14 बूथों पर मुखिया पद के चार प्रत्याशियों के लिए 8642 मतदाता में 53.27 प्रतिशत मतदाताओं ने, नंदलालपुर पंचायत में मुखिया पद के आधा दर्जन प्रत्याशियों के लिए 8772 मतदाताओं में 50.33 प्रतिशत मतदाताओं ने, और घोघा पंचायत के वार्ड सदस्य के एक पद के लिए तीन उम्मीदवारों को 505 मतदाताओं में 54.45 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मध्य विद्यालय वनस्पति में दो पक्षों के बीच आपसी झड़प हो...