हजारीबाग, मार्च 17 -- बड़कागांव प्रतिनिधि छिटपुट घटनाओं के साथ बड़कागांव प्रखंड में हर्षोल्लाश एवं शांति पूर्वक रंगों का त्यौहार होली संपन्न हो गई। होली को लेकर लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे। लोग अपने शुभचिंतकों को मोबाइल पर व मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। कई लोग अपने देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर रंग एवं अबीर का चढ़ावा कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर होली खेलने का शुभारंभ किया। घरों में बने स्वादिष्ट पुआ पकवान व्यंजनों का लोगों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान लोगों ने परंपरा के अनुसार अबीर गुलाल लगाकर अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं मित्रों के गले लगाकर खूब होली खेली। प्रखंड के तमाम गांव में लोग अबीर, गुलाल और रंगों में सराबोर नजर आए। चौक चौराहे गली मुहल्ले में होली गीत के गीत गाए जा रहे थे। ढोल नगाड़े, म...