हापुड़, नवम्बर 5 -- पिलखुवा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा की लेन-18 को करीब 10 मिनट तक बाधित करने के मामले में अब पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। क्योंकि टोल प्लाजा के लाइजनिंग मैनेजर ने किसान यूनियन महात्मा टिकैत के सहानबाज हुसैन सहित 30-35 अज्ञात किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि रविवार को मुख्य आरोपी सहनवाज हुसैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल प्लाजा को बाधित करने का काम करते हुए वहां पर बिना सूचना के धरना-प्रदर्शन किया था। छिजारसी टोल प्लाजा के लाइजनिंग मैनेजर हितेंद्र सिंह ने पिलखुवा कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे किसान यूनियन महात्मा टिकैत के सहानबाज हुसैन टोल प्लाजा की लेन-18 पर छह गाड़ियों में अपने 30-35 अज्ञात साथियों के साथ ल...