हापुड़, अप्रैल 19 -- भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर को पदाधिकारी टोल प्लाजा पहुंचे और गाड़ियों को फ्री निकालने को लेकर जमकर हंगामा कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टोल प्लाजा की तीन लाइन को दस मिनट के लिए बंद कर दिया। जिससे वाहन चालकों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पदाधिकारियों ने पुलिस से भी नोकझोंक करना शुरू कर दिया। किसान संगठन के हंगामे की सूचना मिलने पर सीओ अनीता चौहान तीन थानों का पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गई। करीब ढाई घंटे की वार्ता के बाद सीओ के समझाने के बाद पदाधिकारियों ने टोल मैनेजर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने कहा कि टोल प्लाजा के अधिकारी मनमर्जी करके संगठन की गाड़ियों को निकालते है। जिससे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को...