फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। डीएपी को लेकर सहकारी समितियों में मंगलवार को दिन भर धक्कामुक्की, शोरगुल और हंगामा होता रहा। रसूखदारों व समिति के पदाधिकारियों की धमाचौकड़ी के बाद अब पुलिस भी डीएपी समेटने में जुट गई है।*सहकारी समिति छिछनी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहुंची असोथर पुलिस ने आठ बोरी डीएपी साथ ले गई। आरोप है कि दरोगा के किसानों को अंगूठा लगाने से रोकने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं सहकारी समिति चकसकरन में वितरण में मनमानी का आरोप लगाते हुए किसानों में हंगामा किया। सहकारी समिति छिछनी में 340 बोरी डीएपी पहुंचने की छिछनी, सभापुर, बिलारीमऊ समेत आसपास के हजारों किसान सुबह के जमा हो गए। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए सचिव ने असोथर पुलिस को बुला लिया। किसान राजकुमार यादव ने बताया कि सचिव मनमाने तरीके से खाद वितरण करते हुए चहेतों...