नई दिल्ली, मार्च 21 -- दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यानी कि अब विकी कौशल टाटा के पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को रिप्रेजेंट करेंगे। विकी कौशल पहली बार किसी भी कार निर्माता कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने हैं। बता दें कि विकी कौशल हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली अपनी फिल्म छावा के लिए खूब चर्चा बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- SUV खरीदने में मत करना जल्दबाजी, कभी भी लॉन्च हो सकती है ये मॉडलक्या कहती है कंपनी इस नए कोलैबोरेशन के मौके पर टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि, "हम लगातार नई बाउंड्री को क्रॉस कर रहे हैं और एक्सीलेंस के ...