नई दिल्ली, फरवरी 20 -- विकी कौशल स्टारर फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। मूवी के कुछ सीन्स दर्शकों को काफी इमोशनल कर रहे हैं। क्लाइमैक्स सीन जहां छत्रपति सांभाजी महाराज का किरदार निभा रहे विकी कौशल को टॉर्चर किया जाता है। उनकी खाल छीलकर जख्मों पर नमक लगाया जाता है। इस सीन में विकी के साथ विनीत कुमार भी थे। उन्होंने मूवी में सांभाजी के करीबी कवि कलश का रोल निभाया है। विकी ने बताया कि जब यह सीन हुआ उस वक्त वह क्या सोच रहे थे।विकी के लिए है सॉफ्ट कॉर्नर छावा साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बनने वाली है। इस बीच मूवी के एक्टर्स मीडिया से फिल्म में काम करने का अनुभव साझा कर रहे हैं। विनीत कुमार ने डिजिटल कॉमेंट्री से उस दिल दहलाने वाले सीन की बात की जिसमें औरंगजेब के आदमी सांभाजी को टॉर्चर करते हैं। विनीत बताते हैं, 'हम उस सीन का लं...