नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म में नीलोपंत का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय विक्रम सिंह ने काम के दौरान विकी कौशल के समर्पण भाव की तारीफ की। एक्टर-वॉयस ओवर आर्टिस्ट विजय विक्रम ने बताया कि विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार से भावनात्मक रूप से इस कदर जुड़ गए थे कि वह एक खास सीन को फिल्माने के दौरान रो पड़े थे। विक्रम ने बताया कि विकी कौशल उस सीन के महत्व और उसकी गहराई को महसूस कर पा रहे थे।विकी कौशल ने महसूस किया वो भार, वो दर्द विजय विक्रम सिंह ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में बताया, "एक सीन है जिसमें विकी कौशल को अगला छत्रपति घोषित किया जाता है। उस सीन में वह आशुतोष राणा, विनीत कुमार और मेरे साथ आगे बढ़ते हैं। हमें वह सीन तीन बार फिल्माना पड़ा था क्योंकि आ...