नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, व.सं.। छावला इलाके में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आने से पहले आरोपी संजय मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़िता फिरोज अपने पति सुंदरलाल और दो बेटों उज्जवल व निरपेश के साथ नजफगढ़ के रेवला खामपुर गांव में रहती हैं। निरपेश की संजय, बॉबी और परमेश से रंजिश चल रही हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीन नवंबर की रात गली में एक सगाई समारोह था, वहीं पास की बस्ती में संजय एक शादी में शामिल हुआ था। इसी दौरान उसने निरपेश को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। थोड़ी देर बाद संजय गली में पहुंचा और निरपेश को बाहर आने को कहा। गाली-गलौज करने के बाद उसने पहले हवा में और फिर घर की...