देहरादून, नवम्बर 28 -- छावनी परिषद क्लेमेन टाउन जिला देहरादून की बोर्ड बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीजे प्रभाकरन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें छावनी हाई स्कूल में छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा और कंप्यूटर लैब के प्रस्ताव समेत विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। बैठक की शुरुआत में बोर्ड की सचिव अंकिता सिंह ने सर्कुलर एजेंडे के माध्यम से स्वीकृत कुछ भवन मानचित्रों और छावनी चिकित्सालय से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया। इसके बाद उन्होंने छावनी हाई स्कूल में सीएसआर के माध्यम से निर्मित हो रहे कम्प्यूटर लैब और स्मार्ट क्लासेस के प्रस्ताव को बोर्ड के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि जल्द ही छावनी हाई स्कूल और अंग्रेजी मीडियम के जूनियर हाई स्कूल के छात्रों को स...