प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- छावनी स्पोर्ट्स क्लब ने संतोष सिंह सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग में हरी स्पोर्टिंग क्लब को 2-1 से पराजित किया। बीएचएस मैदान पर रविवार को इस मैच में विजेता टीम के अंकित चौधरी एवं आमिर खान और पराजित टीम के शशिकांत ने गोल मारा। मैच में रेफरी अविनाश कुमार (गोल्डी), विवेक सिंह, शरद कुमार (पप्पू) और मोहम्मद आमिर खान रहे। अग्रसेन क्लब और विप्लव स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया मैच 1-1 से बराबर रहा। अग्रसेन क्लब के राज अग्रहरि और विप्लव स्पोर्टिंग क्लब के मयंक ने गोल किया। संजीव सिंह, मोहम्मद आमिर खान, जितेंद्र कुमार (जैक) और कृष्णा पांडेय ने मैच में निर्णायक का दायित्व निभाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...