लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ। छावनी स्थित स्मृतिका एवं युद्ध स्मारक की अखंड ज्योति अब नेचुरल गैस से रोशन हो रही है। जीजीएल, इंडियन ऑयल और गेल के संयुक्त प्रयास से अखंड ज्योति की सप्लाई पीएनजी से कर दी गई है। स्मृतिका युद्ध स्मारक में उत्तर प्रदेश के सभी 21 परमवीर चक्र पुरस्कार विजेताओं और 3 अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की तस्वीरें हैं। इनमें 15वीं कुमाऊं रेजीमेंट के बलिदानी मेजर भूकांत मिश्रा शामिल हैं। वह 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार में बलिदान हुए थे। लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष उदय सिंह गौर, जिन्होंने 29 नवंबर 1994 को ऑपरेशन रक्षक के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी और नायक नीरज कुमार सिंह, जो 24 अगस्त 2014 को ऑपरेशन रक्षक में बलिदान हुए थे। देशभक्ति और वीरता का प्रतीक यह स्मारक अब प्राकृतिक गैस की लौ से जगमगाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...