वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निशानेबाजी के खिलाड़ियों के लिए नए साल में अच्छी खबर है। छावनी स्थित नवनिर्मित शूटिंग रेंज भवन में उपकरणों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। शासन ने इसके लिए धनराशि जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपकरण लगाने का काम शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि उपकरणों की खरीद के लिए शासन से 2 करोड़ 69 लाख 10 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। अब टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उम्मीद है कि अगले एक से दो महीने में उपकरण स्थापित कर दिए जाएंगे, जिसके बाद खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकेंगे। शूटिंग रेंज के ग्राउंड फ्लोर पर 50 मीटर राइफल रेंज की 14 लेन वाली ओपन रेंज है, जिसमें एक समय में 36 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले सकेंगे। वहीं, पहली मंजिल पर 22 लेन की...