बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा छावनी में मंगलवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के क्षेत्रीय अनुपालन अधिकारी देवेश मिश्रा ने ने उपस्थित ग्राहकों एवं कर्मचारियों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक या ऐप फाइल को न खोलें। डिजिटल अरेस्ट जैसे नए प्रकार के साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें। अनजान नंबर से प्राप्त व्हाट्सऐप वीडियो या ऑडियो कॉल स्वीकार न करें। अपने बैंक खाते की कोई भी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सतर्कता की पहली सीढ़ी है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को साइबर अपराधों के प्रति सदैव सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक सु...