आगरा, अक्टूबर 29 -- आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित कर मतदाता सूची की शुद्धता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र की सूची में करीब 60,000 नाम ऐसे हैं जो कटने योग्य हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ी मतदाता शामिल हैं। विधायक ने इस अनियमितता के लिए मतदान केंद्र अधिकारियों (बीएलओ) और संबंधित कर्मचारियों की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक डॉ. धर्मेश ने बताया कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कुल 469 बूथों में से 65 बूथों की मतदाता सूची का गहन अध्ययन किया है। इन 65 बूथों पर कुल 45,521 मतदाता दर्ज हैं। अध्ययन में सामने आया कि बड़ी संख्या में नाम कटने योग्य हैं। इन 65 बूथों में 5,400 ऐसी महिला मतदाता हैं जिनकी शादी हो चुकी है...