बस्ती, नवम्बर 14 -- छावनी, हिन्दुसतान संवाद। छावनी कस्बे में गुरुवार शाम हाईवे पर थाना मंदिर के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त आबिद अली (32) पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी तेनुआ, थाना हर्रैया के रूप में हुई। वह बैग व सामान लेकर हर्रैया से अयोध्या की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वन-वे ट्रैफिक के कारण विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों का दबाव था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर छावनी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज अमोढा सभाजीत मिश्रा व एसआई शोभा यादव ने मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त की। पुल...