बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती। हिन्दुस्तान टीमछावनी कस्बे में बुधवार को निर्माणाधीन फ्लाईओवर के सर्विस रोड के किनारे बनी मानकविहीन नाली को तोड़ने का काम कार्यदायी संस्था ने शुरू कर दिया। सर्विस रोड से करीब 2.5 फीट ऊंची बनी इस नाली का कस्बे के व्यवसायी लगातार विरोध कर रहे थे। इसको लेकर सांसद ने कार्यदायी संस्था व विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त व मानक के तहत नाली बनाने के लिए निर्देश दिए थे। 'हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। बुधवार को एलआईसी कार्यालय से नाली तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी सुरजीत ने जेसीबी से मानकविहीन बनी इस नाली के पुनः मरम्मत कर सही कराने के लिए नाली की छत ध्वस्त करवा दिया। कस्बे में यासीन के घर से एलआईसी ऑफिस तक नाली मानकविहीन बना दी गई थी। जिससे सर्विस रोड के किनारे बनी दुका...