लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, लखनऊ छावनी परिषद में बुधवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। देशभक्ति के उत्साह और राष्ट्र गौरव के साथ निकाली गई इस यात्रा की शुरुआत रक्षा सम्पदा मध्य कमान की प्रधान निदेशक भावना सिंह ने की। यह यात्रा एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए लखनऊ छावनी के लोगों को एक सूत्र में पिरोने का सफल प्रयास साबित हुई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व छावनी परिषद के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि देश की आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे के साथ हमारा यह संकल्प है कि हम एकजुट होकर राष्ट्र की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर निदेशक एनवी सत्यानारायण, रक्षा सम्पदा अधिकारी प्रोमिला जायसवाल, मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...