रुद्रपुर, जुलाई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रुद्रपुर छावनी में तब्दील हो जाएगा। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और मल्टीपरपज हॉल में वीवीआईपी ड्यूटी ब्रीफिंग की। डीजीपी ने ब्रीफिंग के दौरान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, आपातकालीन रिस्पॉन्स और ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने स्टेडियम में होने वाले निवेश उत्सव की सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इसको लेकर शुक्रवार को मल्टीपरपज हॉल में उच्च-स्तरीय ब्रीफिंग आयोजि...