मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- हिंदू कॉलेज प्रशासन मंगलवार को काफी सचेत दिखा। सोमवार को हुई मारपीट के बाद कॉलेज में सनसनी फैल गई थी। मंगलवार को कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड भारी पुलिस बल के साथ गेट पर ही तैनात रहा। चेकिंग के बाद छात्र-छात्राओं को अंदर आने दिया गया। हालांकि इस दौरान छात्र नेताओं की प्रॉक्टोरियल बोर्ड से बहस भी हुई। दूसरी ओर कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर के लिए सीओ कोतवाली को तहरीर भी दे दी है। मंगलवार को हिंदू कॉलेज गेट पर काफी सख्ती दिखी। बिना ड्रेस आए छात्रों को इंट्री नहीं दी गई। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। गेट पर चेकिंग के लिए चीफ प्रॉक्टर डॉ. जीके शर्मा समेत नियंता मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान छात्र नेताओं ने इस व्यवस्था का विरोध जताया। आरोप लगाया कि कुछ लोगों को इं...